ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीराहुल गांधी अपने परिवार के विरासत को याद कर रहे हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

राहुल गांधी अपने परिवार के विरासत को याद कर रहे हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के...

राहुल गांधी अपने परिवार के विरासत को याद कर रहे हैं: मुख्तार अब्बास नकवी
बाबतपुर (वाराणसी) Fri, 21 Sep 2018 01:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'देश के चौकीदार चोर हैं' के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल अपने परिवार के विरासत को याद कर रहे हैं। इस तरह के नारे देश की जनता कभी उनके परिवार को याद करते हुए लगाती थी, यही कारण है कि राहुल गांधी इस तरह के नारे लगा रहे हैं। 

वहीं महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन का गुब्बारा जल्द ही फूट जाएगा। 
बताते चले की केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शुक्रवार को इलाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान से पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों जवाब देने का बाद वे सड़क मार्ग से इलाहाबाद प्रस्थान कर गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें