ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसुबह-ए-बनारस: राग अहिर भैरव में गूंजी बंदिशे

सुबह-ए-बनारस: राग अहिर भैरव में गूंजी बंदिशे

अस्सीघाट के सांस्कृतिक आयोजन सुबह-ए-बनारस में शुक्रवार को अलीबिया चटर्जी लाहिड़ी ने राग अहिर भैरव में गायन कर आनंदित किया।  पाणिनि कन्या महाविद्यालय की ऋषिकाओं ने सूर्य स्तुति व बटुकों ने मां...

सुबह-ए-बनारस: राग अहिर भैरव में गूंजी बंदिशे
वाराणसी, निज संवाददाताSat, 18 Nov 2017 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अस्सीघाट के सांस्कृतिक आयोजन सुबह-ए-बनारस में शुक्रवार को अलीबिया चटर्जी लाहिड़ी ने राग अहिर भैरव में गायन कर आनंदित किया। 

पाणिनि कन्या महाविद्यालय की ऋषिकाओं ने सूर्य स्तुति व बटुकों ने मां गंगा की आरती उतारी। इसके बाद यज्ञादि अनुष्ठान के बाद प्रभाती राग मंच से कोलकात्ता की अलीबिया चटर्जी लाहिड़ी ने राग अहिर भैरव से गायन का आगाज किया। इसमें मध्यलय तीनताल में निबंद्ध बंदिश के बोल थे- अलवेला साजन आयो...। 

इसके बाद भजन-श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन... सुनाकर भक्तिमय माहौल बना दिया। समापन झपताल में निबद्ध रचना के बोल थे- दवानी भवानी...। तबले पर अमित ईश्वर तथा हारमोनियम पर नागेन्द्र शर्मा ने संगत की। कलाकारों को प्रमाण पत्र बदौड़ा बैंक के बीएचयू शाखा के प्रबंधक आरआर सिंह ने दिया। संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें