ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीदो खुराक पिलाकर शुरू किया पल्स पोलियो अभियान

दो खुराक पिलाकर शुरू किया पल्स पोलियो अभियान

कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में रविवार को सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बच्चों को दवा की दो खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 27 जनवरी तक...

दो खुराक पिलाकर शुरू किया पल्स पोलियो अभियान
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 19 Jan 2020 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में रविवार को सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बच्चों को दवा की दो खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 27 जनवरी तक चलेगा।

20 से 24 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। वहीं 27 जनवरी को छूटे हुये बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। एसीएमओ डॉ. वीएस राय ने अभियान के दौरान जिले में जन्म से पांच वर्ष तक के 5.68 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 1,265 टीमें और 45 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि तीन लाख आठ हजार 890 बच्चों को खुराक पिलाई गयी। इस मौके पर महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. आरपी कुशवाहा, एसीएमओ डॉ. एके मौर्य, डॉ. बीबी सिंह, डॉ. एके पांडे, डॉ. गणेश नायर आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें