Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPublic Grievances Addressed at Varanasi Municipal Headquarters Seven Complaints Registered

जनसुनवाई में सड़क, सीवर समस्या का मांगा समाधान

Varanasi News - वाराणसी नगर निगम मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान सात शिकायतें दर्ज की गईं। शिकायतकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं जैसे कि नाली की सफाई, सड़क मरम्मत और कुत्तों के आतंक के समाधान की मांग की। नगर आयुक्त अक्षत...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 28 Jan 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
जनसुनवाई में सड़क, सीवर समस्या का मांगा समाधान

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को संभव जनसुनवाई में सात शिकायतें दर्ज की गईं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से शिकायकर्ताओं ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। कचहरी निवासी शाहिद जमाल ने भवन का आंकड़ा राजस्व दस्तावेज में दर्ज न होने की समस्या रखी और नाली की सफाई न होने और इंटरलॉकिंग टाइल्स धंसने से हो रही दिक्कतों के समाधान की मांग की। फुलवरिया स्थित डिफेंस कॉलोनी के संतोष कुमार पाण्डेय ने सीवर समस्या और बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग की।

सुंदरपुर स्थित राधेश्याम कॉलोनी निवासी कर्नल राजेश राय ने नाली, पटरी, सड़क मरम्मत न होने से लोगों को हो रही समस्याओं के बारे में बताया। सारंगनाथ कॉलोनी के आनंद नारायण श्रीवास्तव ने खस्ताहाल सड़क की मरम्मत न होने की शिकायत की तो पितरकुंड निवासी शमशाद खान ने कुत्तों के आतंक की शिकायत की और कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम भेजने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें