ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीराष्ट्रपति की सुरक्षा का खाका तैयार, दीनदयाल संकुल पहुंचे राज्यपाल, तैयारियों का लिया जायजा

राष्ट्रपति की सुरक्षा का खाका तैयार, दीनदयाल संकुल पहुंचे राज्यपाल, तैयारियों का लिया जायजा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 26 मार्च के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा इंतजाम का ग्रैंड रिहर्सल रविवार को हुआ। वहीं राज्यपाल रामनाईक दीनदयाल संकुल पहुंचे और...

राष्ट्रपति की सुरक्षा का खाका तैयार, दीनदयाल संकुल पहुंचे राज्यपाल, तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Mar 2018 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 26 मार्च के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा इंतजाम का ग्रैंड रिहर्सल रविवार को हुआ। वहीं राज्यपाल रामनाईक दीनदयाल संकुल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर डीएम, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रपति का कार्यक्रम बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में है। इसलिए सुरक्षा का पूरा फोकस बाबतपुर एयरपोर्ट से बड़ा लालपुर के बीच है।

राष्ट्रपति 26 मार्च को बाबतपुर एयरपोर्ट से बड़ा लालपुर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे मगर प्रशासन ने विकल्प के रूप में सड़क मार्ग पर भी प्रबंध किया है। शनिवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी योगेश्वरराम मिश्र, एसएसपी आरके भारद्वाज और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को परखा। संकुल के पास बने हेलीपैड पर सुरक्षा के मद्देनजर दो बार हेलीकॉप्टर की लैडिंग कराई गई। कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ बैरिकेडिंग अन्तिम चरण में है। संकुल के इर्दगिर्द के मकानों और हर गतिविधि की निगरानी शुरू हो गई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग शुरू कर दी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें