वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
शहर के सभी चर्चों में नववर्ष 2021 का स्वागत श्रद्धा, आस्था, उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस दौरान चर्च में रात में विशेष प्रार्थना सभा हुई। कैंट स्थिल लाल चर्च में रात 11.30 बजे और सिगरा स्थित सेंट पॉल चर्च में रात 11 बजे प्रार्थना की गई।
कैंटोमेंट स्थित लाल चर्च में फादर संजय दान ने कहा कि देश में शांति और कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। नववर्ष में हम लोगों को जीवन ऐसा रखना कि संसार के सामने एक मिसाल दे सकें। सिगरा स्थित चर्च के फादर सैम जोसुआ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से निजात के लिए भी विशेष प्रार्थना की गई। गोदौलिया स्थित सेंट थॉमस सीएनआई चर्च में शुक्रवार दोपहर तीन बजे फादर एन स्टीवंस विशेष प्रार्थना कराएंगे। 2020 कोरोना काल में चला गया। 2021 में कोरोना से हमें मुक्ति मिले। नए साल में हमारे देश में शांति रहे, लोग मिल जुलकर रहें।