Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPrayagraj Kumbh Preparations Security and Facilities Rehearsal at Varanasi Station

महाकुंभ: तीर्थयात्रियों की अगवानी को कैंट स्टेशन तैयार

Varanasi News - प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों के तहत वाराणसी स्टेशन पर सुरक्षा और सुविधाओं का रिहर्सल हुआ। एडीआरएम लालजी चौधरी की अगुवाई में अफसरों ने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था की जांच की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 11 Jan 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ की महीनेभर से ज्यादा समय से चल रहीं तैयारियों का शुक्रवार शाम रिहर्सल (ड्राई रन) हुआ। अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) लालजी चौधरी के नेतृत्व में अफसरों ने सुरक्षाबलों और डॉग स्क्वायड के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था परखी।

अफसरों ने सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों प्रवेश द्वारों पर बनी होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों, फुट ओवरब्रिज और यात्री आश्रय में जनरल टिकट, बैठने की व्यवस्था, ट्रेन इन्फॉर्मेशन सिस्टम, परिचालन, पेयजल, बैठने की व्यवस्था समेत यात्री सुविधा से जुड़े अन्य बिंदुओं की जांच की।

एडीआरएम ने निर्देश दिया कि जो कमियां हैं, उन्हें एक-दो दिन में दूर कर लिया जाए। बेहतर भीड़ प्रबंधन करें ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। पूर्वाभ्यास में स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, डीएमई सौरभ सिंह, सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह, सीआईटी जनार्दन सिंह व एसके पांडेय, इंस्पेक्टर हेमंत सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव, सीएमआई धनंजय कुमार, सीएचआई प्रशांत पंसारे, प्रदीप कुमार आदि रहे।

होल्डिंग एरिया में पहुंचे श्रद्धालु और साधु-संत

कैंट के प्रथम प्रवेश द्वार स्थित पुरानी आरएमएस कॉलोनी में बनी होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं का आगमन शुक्रवार शाम से शुरू हो गया। हालांकि इसका औपचारिक शुभारम्भ शनिवार को होगा। जर्मन हैंगर में बनी होल्डिंग एरिया में रेड कारपेट बिछाई गई है। यहां की गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें ट्रेन इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, एटीवीएम, अनाउंसमेंट सिस्टम और अग्निशमन उपकरण हैं। अस्थायी टॉयलेट भी बने हैं। पास में बने हेल्प डेस्क पर रेलकर्मी और सुरक्षाबलों के जवान रहेंगे।

आरपीएफ ने लगवाए 40 मोबाइल बैरियर

कैंट स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार के तीनों गेटों, मालगोदाम रोड, द्वितीय प्रवेश द्वार और अधिकारी विश्राम गृह के बाहर 40 मोबाइल बैरियर लगवाए गए। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में देर शाम यह कार्य पूरा कर लिया गया। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों का आवागमन कम करने के लिए बैरियर लगाए गए हैं। यहां रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) और आरपीएफ के जवानों को लगाया गया है।

‘मोर्चा संग सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम

कैंट स्टेशन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी, आरपीएफ के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, पीएसी और होमगार्डों के जिम्मे है। प्रवेश द्वारों पर ‘मोर्चा बनाया जाएगा, जहां बालू की बोरियां रखकर अत्याधुनिक असलहे से लैस पैरामिलिट्री फोर्स के जवान आने-जाने वालों पर नजर रखेंगे।

डीआरएम ने दिखाई कुम्भ स्पेशल को झंडी

बनारस स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे कुम्भ स्पेशल ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर झूसी के लिए रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव का घोष किया। इस मौके पर सीनियर डीसीएम अजय प्रताप सिंह, स्टेशन निदेशक लवलेश राय, कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन, स्टेशन अधीक्षक विवेक कुमार सिंह, एसएम सर्वेश मौर्या, सीएचआई कमलेश सिंह और नारायण समेत अन्य लोग थे।

एसबीआई ने रेलवे को दी चार व्हील चेयर

असक्त तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कैंट रेलवे प्रशासन को शुक्रवार को चार व्हील चेयर दी। सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी) के तहत शुक्रवार को एसबीआई के सहायक प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव, उप प्रबंधक दीपक गुप्ता और स्थानीय प्रबंधक शशांक प्रताप चौकसे ने स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता को व्हील चेयर सौंपी। निदेशक ने कहा कि यह व्हील चेयर वाराणसी जंक्शन पर शुरू हुई आपात मेडिकल हेल्पलाइन की कड़ी का हिस्सा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें