डाक कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में दूसरे दिन बुधवार को भी क्रमिक उपवास रखा। प्रधान डाकघर विश्वेश्वरगंज और कैंट पर हुए प्रदर्शन में काफी संख्या में डाककर्मी शामिल हुए।
15 सूत्रीय मांगों मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के पूर्वी मंडल के मंत्री आरबी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संघ की ओर से मांगपत्र भेजा गया है। हमारी प्रमुख मांगें डाक सहायक संवर्ग में भर्ती नियमों में संशोधन, खाली पदों पर भर्ती, पोस्टल पेमेंट बैंक, सीबीएस को निजी बैंकों को अधिकृत करने के फैसले वापस लेना, ठेकेदारी प्रथा वापस लेना आदि हैं। इस मौके पर इंद्रमणि तिवारी, अध्यक्ष जगदीश चंद्र सादेजा, राजा तिवारी, एसपी विश्वकर्मा आदि थे।
कैंट स्थित प्रधान डाकघर पर प्रदर्शन के दौरान भी काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। इनमें संघ के मंडलीय सचिव सुबाष शाह के अलावा नरेंद्र सिंह, रमेश मिश्रा, सीबी उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, रणजीत सिंह, सुशील सिंह आदि थे।