जनसंख्या दिवस : जनसंख्या विस्फोट के दुष्प्रभाव बताए
विश्व जनसंख्या दिवस पर राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय के भूगोल विभाग की ओर से संगोष्ठी हुई। इसमें महाविद्यालय के एमए प्रथम वर्ष तथा बीए तृतीय...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 12 Jul 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें
वाराणसी। विश्व जनसंख्या दिवस पर राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय के भूगोल विभाग की ओर से संगोष्ठी हुई। इसमें महाविद्यालय के एमए प्रथम वर्ष तथा बीए तृतीय वर्ष की 80 छात्राओं ने भाग लिया। ‘जनसंख्या वृद्धि देश के लिए अभिशाप या वरदान विषय पर चर्चा हुई। अध्यक्षता विभाग की अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने की। डॉ. जी थवसी मुरुगन, डॉ. श्वेता, डॉ. अनामिका सिंह ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जनसंख्या विस्फोट तथा उसके दुष्प्रभाव से अवगत कराया। छात्राओं की ओर से ऐश्वर्या केशरी, दीना उपाध्याय, प्रीति पांडेय, देवांशी बाग ने विचार रखे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
