
लंका थाने में 'दंगल', दो पुलिसकर्मियों ने सिपाही को पीटा
संक्षेप: Varanasi News - वाराणसी के लंका थाना परिसर में एक सिपाही मनोज सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मनोज ने आरोप लगाया कि ड्यूटी मुंशी ने उसे शराब लाने के लिए परेशान किया और बाद में थाने के पीछे उसके साथ मारपीट...
वाराणसी, संवाद। लंका थाना परिसर में बुधवार की रात एक सिपाही के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना के बाद समझौता के लिए घटना के बाद देर रात तक थाना परिसर में पंचायत हुई। हालांकि, मामला नहीं सुलझने पर चोटिल सिपाही ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। मनोज सिंह सेना से रिटायर है। इस समय लंका थाने में सिपाही पद पर तैनात है। लंका थाने पर ही हेड कांस्टेबल ड्यूटी मुंशी भानु प्रताप सिंह और कांस्टेबल दुर्गेश सरोज तैनात हैं। सिपाही मनोज सिंह का आरोप है कि ड्यूटी मुंशी आए दिन उसे कैंटीन से शराब लाने के लिए परेशान करते हैं।

कैंटीन से शराब न लाकर देने से खार खाये थे। उसको बुधवार रात 9.40 बजे उन्हें थाने के दो सिपाहियों का फोन आया। फोन पर दोनों ने थाने के पीछे बैरक में आने को कहा। मनोज सिंह ने बताया कि जब वह थाने के पीछे बैरक में पहुंचे, सभी शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान सभी गालियां देने लगे। जब मैंने बोला कि मैं भी फौज में नौकरी किया हूं। भले ही आप मुझसे यहां सीनियर हैं। इस तरह से गाली देना सही नहीं है। इसी बात पर एक सिपाही ने मेरा गला पकड़कर मोड़ा और गिरा दिया। उसके बाद दोनों ने मिलकर मेरे पेट और सीने पर मारकर जख्मी कर दिया। रमना चौकी प्रभारी कर्मियों के साथ भेलूपुर स्थित राजकीय विवेकानंद अस्पताल में इलाज करने के लिए ले गए थे। इलाज के दौरान सिपाही दो बार बेहोश हो गया था। मामले में प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सिपाही मूल रूप से देवरिया जनपद के मइल थाना कुंदरौलिया गांव का रहने वाला है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




