जुआरियों-सटोरियों और देह व्यापारियों की थानों पर लगेगी फोटो
Varanasi News - वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक में जुआ, सट्टेबाजी और वेश्यावृत्ति पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने अपराधियों की जानकारी थानों पर चस्पा करने का आदेश दिया और...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर रविवार रात अपराध समीक्षा बैठक की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हर थाने पर जुआ, सट्टेबाजी और वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों के नाम एवं फोटो अनिवार्य रूप से चस्पा करने को कहा। साथ ही कहा कि सीयूजी फोन न उठाना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गो-तस्करों, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ-सट्टा, देह व्यापार पर प्रभावी कार्रवाई करें। कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यही पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता एवं मूल्यांकन का मुख्य आधार होगा। किसी भी घटना को छोटी समझकर टालने या उसे अनदेखा करने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य होगी।
उन्होंने बीट वितरण चार्ट प्रणाली शुरू करने को कहा। हर बीट को यूनिक नंबर देने का निर्देश दिया। हिस्ट्रीशीटरों एवं संपत्ति-संबंधित अपराधियों का नाम, पता एवं अपराध का विवरण अंकित किया जाए। चार्ट को थानों पर चस्पा करें। साथ ही महिला अपराध पर कड़ी कार्रवाई करें। यातायात सुधार में लापरवाही पर अफसर हटेंगे सीपी ने कहा कि सुचारु यातायात बनाए रखने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित होगी। अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित कार्रवाई करने के लिए कहा। वाहनों की चेंकिंग, साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, साइबर थाना एवं सेल में तैनात कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण, आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। सभी पुलिसकर्मियों के लिए साई-ट्रेन कोर्स अनिवार्य है। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




