पर्यटकों की सुरक्षा-सुविधा का रखें ध्यान
Varanasi News - वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दालमंडी और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने नए साल में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर जोर दिया। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ चेतावनी दी। यातायात...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को दालमंडी, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, सराफा बाजार आदि क्षेत्रों का पैदल गश्त किया। पुलिसकर्मियों से कहा कि नये साल पर लाखों पर्यटक काशी आएंगे। उनकी सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रमुख मार्गों और बाजारों में अतिक्रमण, बेतरतीब खड़े वाहनों की पार्किंग के बाबत चेतावनी दी। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंसवाल, सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।