मन की बात में पीएम ने एफपीओ को किया प्रोत्साहित
Varanasi News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में ओडिशा के कालाहांडी के एफपीओ को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि कैसे किसान टमाटर की पैदावार से करोड़ों का टर्नओवर कर रहे हैं। इससे जिले के 100 से अधिक...

वाराणसी, हिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात में कालाहांडी (ओडिशा) के एफपीओ के जरिए पूरे देश के कृषक उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि कालाहांडी के किसान कैसे सब्जी उत्पादन खासतौर पर टमाटर की पैदावार के जरिए करोड़ों का टर्नओवर कर रहे हैं। इससे जनपद के करीब 100 से ज्यादा एफपीओ में ऊर्जा का संचार हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात के 117वें एपिसोड को बूथवार सूना। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सुंदरपुर, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने महमूरगंज की राजन शाही कॉलोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने प्रधानमंत्री के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में प्रसारण सुना। इस दौरान मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल भी रहे।
उधर, मिंट हाउस (नदेसर) पर एमएलसी धर्मेंद्र राय के संयोजन में बडी संख्या में लोग ने मन की बात का प्रसारण सुना। इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, कमलेश झा, चंद्रशेखर उपाध्याय, सीपी जैन, महेन्द्र यादव, सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता, राजेन्द्र यादव, रजनीश कन्नौजिया, सत्येन्द्र सिंह, संदीप सिंह, विवेक सोनू, नागेश्वर सिंह महादेव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।