ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबनारस पहुंचे पीएम मोदी, वायु सेना के विमान से आजमगढ़ रवाना

बनारस पहुंचे पीएम मोदी, वायु सेना के विमान से आजमगढ़ रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों तक पूर्वांचल में रहेंगे। शनिवार को वह आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और वहीं पर एक रैली को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री अपने...

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे
1/ 2पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे
बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल व सीएम योगी।
2/ 2बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल व सीएम योगी।
वाराणसी मुख्य संवाददाताSat, 14 Jul 2018 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों तक पूर्वांचल में रहेंगे। शनिवार को वह आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और वहीं पर एक रैली को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के राजातालाब (कचनार) पहुंचेंगे। यहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 937 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ वाराणसी-बलिया मेमू ट्रेन एवं ऊर्जा गंगा परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। 

प्रधानमंत्री दोपहर 1.50 बजे लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सूबे के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री अनिल राजभर, मेयर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, विधायक डा. अवधेश सिंह आदि ने उनका स्वागत किया। करीब 20 मिनट के बाद पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक वायु सेना के हेलीकाप्टर से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान किया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें