ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकबीर उद्यान में रोपे पौधे, दिलाई शपथ

कबीर उद्यान में रोपे पौधे, दिलाई शपथ

दुर्गाकुंड के कबीर उद्यान परिसर में शनिवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं गंगा समग्र काशी प्रांत, पहड़िया स्थित 95वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस...

कबीर उद्यान में रोपे पौधे, दिलाई शपथ
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 23 Oct 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

दुर्गाकुंड के कबीर उद्यान परिसर में शनिवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं गंगा समग्र काशी प्रांत, पहड़िया स्थित 95वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से पौधरोपण महोत्सव आयोजित किया गया। अर्जुन, नीम, सागौन, कनेर, गंधराज, सहजन समेत कुल 151 फलदार तथा छायादार पेड़ों के पौधे रोपे गये।

सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ चंदौली के उप निरीक्षक सुरेंद्र चौधरी, बीएचयू के प्रो. पद्मनाथ द्विवेदी, आरएसएस के अमरीश, सीआरपीएफ के उप कमांडेंट महेंद्र मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी रमेश चंद्रा ने संयुक्त रूप से पौधे रोपे। प्रान्त प्रचारक रमेश ने पर्यावरणविद अनिल सिंह और जवानों के पर्यावरण व जल संचयन तथा पौधारोपण की सराहना की। धन्यवाद देव भट्टाचार्य ने दिया। इस मौके पर प्रवीण सिंह, भावना अग्रवाल, विनयानंद द्विवेदी, पार्षद इंद्रदेव पटवा, इंद्र बहादुर पटेल, विनीत सिंह, विनोद भारद्वाज, डॉ रविंद्र सिंह, रोहित प्रधान, अशोक कुमार पटेल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें