ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीपेंशनरों को भी मिले सातवें वेतन आयोग का फायदा

पेंशनरों को भी मिले सातवें वेतन आयोग का फायदा

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की वाराणसी इकाई ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करने की मांग की है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संस्था की मासिक बैठक में यह मुद्दा उठा। बैठक की...

पेंशनरों को भी मिले सातवें वेतन आयोग का फायदा
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताSat, 12 Aug 2017 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की वाराणसी इकाई ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करने की मांग की है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संस्था की मासिक बैठक में यह मुद्दा उठा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि वेतन आयोग का लाभ पेंशनरों को भी मिलना चाहिये। इसके अलावा पेंशनरों को बकाया एरियर तक का भुगतान नहीं हुआ है। बैठक का संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय ने किया। बैठक में कोषागार में पेंशनरों के बैठने की उचित व्यवस्था करने, पेयजल की सुविधा की मांग की गई। इस मौके पर शमसुल आरफीन, राजनाथ सिंह, सुभाष राय, मोती बाबू, उदयभान सिंह, एसएमपी पटेल, एआर खान, जयमंगल सिंह, चंद्रावती राय, एसपी सिंह, बीडी द्विवेदी, प्रेमनाथ राय, रामप्रसाद पाल, वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएन तिवारी मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें