Passing Parade of 331 Agniveers in Varanasi Marks Completion of 31 Weeks of Training भारतीय सेना के हिस्सा बने 331 अग्निवीर , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPassing Parade of 331 Agniveers in Varanasi Marks Completion of 31 Weeks of Training

भारतीय सेना के हिस्सा बने 331 अग्निवीर

Varanasi News - वाराणसी में 331 अग्निवीरों ने 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिंग परेड में भाग लिया। ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के दौरान अग्निवीरों को बेसिक और एडवांस कॉम्बैट...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 3 Dec 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना के हिस्सा बने 331 अग्निवीर

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित 39 जीटीसी में मंगलवार अलसुबह 331 अग्निवीरों ने 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिंग परेड में हिस्सा लिया। पासिंग परेड के बाद सभी भारतीय सेना के अंग बन गये। परेड का निरीक्षण और सलामी 39 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने ली।

अग्निवीरों को प्रशिक्षण के दौरान बेसिक और एडवांस कॉम्बैट ट्रेनिंग दी गई। गोरखा मूल के इन अग्निवीरों को प्रशिक्षण देकर अनुशासित सैनिक में बदला गया। उनकी क्षमताओं का निर्माण करने के साथ आंतरिक और बाहरी मजबूती, मानसिक रूप से चुस्त, सख्त और युद्ध के लिए तैयार किया गया। इन सैनिकों को सीमाओं की सुरक्षा के लिए भेजा जाएगा। पासिंग परेड के बाद ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने युवा सैनिकों में जोश भरा। उनके अनुशासन और सीखने की प्रवृत्ति की तारीफ की। सीमा पर चुनौतियों को साझा किया। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई।

भेंट की गई खुखरी

गोरखा सैनिकों को परंपरा के मुताबिक उनका पारंपरिक हथियार खुखरी भी भेंट किया गया। 39 जीटीसी में हर बार पासिंग परेड के बाद खुखरी भेंट करने की परंपरा है।

माथा चूमा तो किसी ने गले लगाया

परेड में सैनिकों के परिजन भी शामिल थे। पासिंग परेड में शामिल अपने बच्चों को देखकर वे गौरवान्वित थे। परेड के बाद अग्निवीरों ने अपने मां-पिता के साथ तस्वीरें खिंचाई। परिजनों ने उनका माथा चूमा, गले लगाकर शुभकामनाएं दीं।

सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर पुरस्कृत किये गये

प्रशिक्षण काल में विभिन्न क्षेत्र में अव्वल अग्निवीरों को पुरस्कृत किया गया। इसमें टेक्टिस में संदीप लिंबू, बैटल फिजिकल में ब्रिजेन परियार, फायरिंग में सूर्या तमांग, ड्रिल में प्रवीन राय, बायोनेट फाइटिंग में अक्षय कुमार पुरस्कृत किये गये। आलराउंड बेस्ट संदीप लिंबू रहे, दूसरे नंबर पर आलराउंड बेस्ट प्रवीन राय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।