वंदेभारत एक्सप्रेस कैंसिल, नाराज यात्रियों ने ‘कामायनी रोकी
प्रयागराज-वाराणसी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस कैंसिल होने से नाराज यात्रियों ने कामायनी एक्सप्रेस को 15 मिनट तक रोका। यात्रियों का आरोप था कि उन्हें ट्रेन कैंसिल होने का मैसेज देर से मिला। स्टेशन...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशनल कारणों से बुधवार को प्रयागराज-वाराणसी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22436) के कैंसिल होने से नाराज यात्रियों ने कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हो रही कामायनी एक्सप्रेस को 15 मिनट तक रोक दिया। हालांकि जीआरपी-आरपीएफ जवानों के समझाने पर वे पटरियों से हटे और ट्रेन आगे की ओर रवाना की गई।
यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन कैंसिल होने का मैसेज उन्हें काफी देर से मिला। जिससे वे स्टेशन पर पहुंच गए। कइयों को तो मैसेज भी नहीं मिला। ट्रैक से हटने के बाद यात्री स्टेशन डायरेक्टर कक्ष के बाहर हंगामा करने लगे। मुख्य टिकट निरीक्षक (इंचार्ज) जनार्दन सिंह, सीआईटी (यात्री सुविधा) एसके पांडेय और सीआईटी वीबी सिंह मौके पर पहुंच गए। सभी ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह और एसआई धनंजय मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव और एसआई मिथिलेश यादव भी थे।
रात में गया था मैसेज, प्रयागराज जाने का विकल्प भी दिया
स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता का कहना है कि मंगलवार रात 10 बजे सभी यात्रियों को वंदेभारत एक्सप्रेस के शॉर्ट टर्मिनेट होने का मैसेज भेजा गया था। इसके अलावा बुधवार को उन्हें वाराणसी-गांधीनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस से प्रयागराज तक जाने का विकल्प दिया गया। कई यात्री इन ट्रेनों से प्रयागराज रवाना हुए। जबकि कुछ लोगों को विशेष कोटे से बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस से भेजा गया। उत्तर रेलवे के मंडल मुख्यालय (लखनऊ) और जोनल मुख्यालय (नई दिल्ली) को इसकी जानकारी दी गई।
निरीक्षण के कारण कैंसिल हुई थी ट्रेन
फाफामऊ और झूंसी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्यों का बुधवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग को निरीक्षण करना था। इसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इसी क्रम में सेमी हाईस्पीड ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रयागराज में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। यह ट्रेन दोपहर 2 बजे कैंट आती है। अपराह्न 3 बजे गाड़ी संख्या-22435 बनकर नई दिल्ली रवाना होती है। कैंट से प्रतिदिन इस ट्रेन से 900 से 1000 यात्री प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और नई दिल्ली जाते हैं।
यात्री बोले, दोपहर में मिला मैसेज
यात्रियों का कहना था कि ट्रेन निरस्तीकरण का मैसेज दोपहर में मिला, तब तक वे घर से निकल चुके थे। कई यात्रियों के पास मैसेज भी नहीं आया। लिहाजा, उन्हें प्रयागराज, कानपुर और नई दिल्ली जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए या फिर यहां से किसी ट्रेन से प्रयागराज भेजा जाए। उनके पहुंचने पर ही वंदेभारत को रवाना किया जाए। कुछ ने बताया कि स्टेशन पर पब्लिक एड्रेंस सिस्टम से ट्रेन के शार्ट टर्मिनेट होने की सूचना भी नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।