ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजिला अस्पताल में आज रात होगी ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग

जिला अस्पताल में आज रात होगी ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग

जिला अस्पताल में बुधवार रात से ऑक्सीजन की प्लांट की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। कुछ बेडों पर इसकी आपूर्ति करके प्रेशर चेक किया...

जिला अस्पताल में आज रात होगी ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 28 Apr 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

जिला अस्पताल में बुधवार रात से ऑक्सीजन की प्लांट की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। कुछ बेडों पर इसकी आपूर्ति करके प्रेशर चेक किया जाएगा।

डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से मशीन लेकर दो ट्रक अस्पताल पहुंच गए। यहां पहले से प्लेटफार्म बनाने का काम पूरा किया गया है। दोपहर बाद से इंजीनियरों ने प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है। डीएम के मुताबिक इंजीनियरों की टीम ने इसे बुधवार की शाम तक पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने बताया रात में चालू कर टेस्टिंग भी की जाएगी। अगले दिन से पूरी क्षमता से प्लांट संचालित हो जाएगा। बताया कि यहां 600 एलपीएम क्षमता का प्लांट लग रहा है। इसे 120 बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। बाकी बेडों पर सिलेंडर से गैस की सप्लाई पूर्व की तरह जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें