Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsOperation Belpatra Launched Against Corruption at Kashi Vishwanath Temple
बिंदुमाधव वार्ड से शुरू हुआ ऑपरेशन बेलपत्र

बिंदुमाधव वार्ड से शुरू हुआ ऑपरेशन बेलपत्र

संक्षेप: Varanasi News - काशीवासियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में व्याप्त दुर्व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ 'ऑपरेशन बेलपत्र' की शुरुआत की। बिंदु माधव का दर्शन-पूजन कर 956 परिवारों को बेलपत्र और हैंडबिल दिया गया। मंदिर की...

Tue, 19 Aug 2025 03:28 AMNewswrap हिन्दुस्तान, वाराणसी
share Share
Follow Us on

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में व्याप्त दुर्व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑपरेशन बेलपत्र का आगाज काशीवासियों ने बिंदु माधव का दर्शन-पूजन कर सोमवार को किया। बिंदु माधव वार्ड के 956 परिवारों से मिलकर काशीवासियों ने प्रत्येक परिवार को एक-एक बेलपत्र और हैंडबिल दिया। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर कराए। इस दौरान लोगों से बाबा विश्वनाथ के दर्शन में होने वाली असुविधाओं और मंदिर की व्यवस्था के संबंध में राय ली गई। सभी ने मंदिर की व्यवस्था से निराशा जाहिर की। क्षेत्र के बुजुर्ग नागरिकों का दर्द उनकी बातों में छलका। बुजुर्गों ने कहा कि सरकारी व्यवस्था तो 1983 से है लेकिन बीते एक दशक में जितनी कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है उतनी पहले नहीं थी।

मंदिर की व्यवस्था देखने वालों ने बाबा को काशीवासियों से छीनकर सिर्फ बाहरियों के लिए आरक्षित कर दिया है। लोगों की यह आम राय है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात अधिकारियों को धर्म और आस्था से कोई लगाव नहीं है। वे सिर्फ मंदिर के बाजारीकरण में लगे हैं। स्पर्श दर्शन काशी में अनादिकाल से चली आ रही परंपरा है लेकिन से रोक दिया गया है। ऑपरेशन बेलपत्र में लगी टीम ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान तीन माह चलेगा। यह कोई विरोध नहीं बल्कि एक वैकल्पिक सोच है जिसमें काशीवासियों के लिए महाकाल की तर्ज पर पूरे दिन आधार कार्ड दिखाकर सुगम दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अभियान दल में दिलीप सिंह, अंजनी मिश्रा, विपिन मेहता, रौशन मिश्रा, जय शंकर तिवारी, गोरखनाथ यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, विक्रम व्यास शामिल रहे।