ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीआईआईटी बीएचयू में अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी

आईआईटी बीएचयू में अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी

आईआईटी बीएचयू में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर अभी नये छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। यह जानकारी सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं लिए सोमवार को ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम दी...

आईआईटी बीएचयू में अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 17 Nov 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी बीएचयू में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर अभी नये छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। यह जानकारी सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं लिए सोमवार को ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आईआईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने 1300 छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें संस्थान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्ञान और चरित्र के संगम आईआईटी बीएचयू में छात्रों को प्रगतिशील पाठ्यक्रम, खेल, सांस्कृतिक आयोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से समग्र विकास की ओर बढ़ने की शिक्षा मिलेगी। शैक्षणिक मामलों के डीन प्रो. एसबी द्विवेदी ने जेईई -2020 में सफल छात्रों को बधाई दी। स्टूडेंट अफेयर्स के डीन प्रो. बीएन राय ने जिमखाना और छात्र संसद की गतिविधियों से परिचित कराया। अनुसंधान और विकास के डीन प्रो. राजीव प्रकाश ने अनुसंधान, नवाचार की दुनिया में नये प्रतिमान बनाने को प्रेरित किया। इस दौरान डीन ऑफ रिसोर्स एंड एलुमनी प्रोफेसर एके त्रिपाठी, जेईई-2020 के चेयरमैन प्रो. सुनील मोहन, डॉ. भावना वर्मा, डॉ. एनएस राजपूत, सह-समन्वयक डॉ. अजीत के मिश्रा, डॉ. अनुराग ओहरी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें