एनईआर में मेन्स कांग्रेस का परचम लहराया
वाराणसी में ट्रेड यूनियनों के चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे मेन्स कांग्रेस ने अप्रत्याशित बहुमत के साथ जीत हासिल की। केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने युवा कर्मचारियों को श्रेय दिया, जिन्होंने संगठन के...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ट्रेड यूनियनों के मान्यता चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे मेन्स कांग्रेस ने अप्रत्याशित बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने इसका श्रेय युवा कर्मचारियों को दिया जिन्होंने संगठन के प्रति विश्वास जताया।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने और निजीकरण के विरुद्ध जारी संघर्ष में युवा कर्मचारी संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। जीत के बाद लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अखिलेश पांडेय का समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह कर्मचारियों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उधर, महामंत्री अब्दुल शेख, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, मंडल मंत्री राकेश पाल, दुर्गेश पांडेय आदि ने आभार जताया।
एनआरएयू और यूआरएमयू समर्थक भी झूमे
मान्यता चुनावों में मिली सफलता के बाद नॉदर्न रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) और उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) समर्थक भी झूम उठे। मेन्स यूनियन के शाखा सचिव डीके सिंह, सुनील सिंह आदि ने कर्मचारियों को बधाई दी। उधर, यूआरएमयू के शाखा सचिव विंध्यवासिनी यादव ने नतीजों को कर्मचारी हितों के प्रति संगठन की कर्मठता, लगन और समर्पण का परिणाम बताया। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने भी विजेता संगठनों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।