New Year 2025 Preparations Bakery Crowds Surge for Unique Cakes in Varanasi किताब-क्रिकेट ग्राउंड केक से नववर्ष होगा सेलिब्रेट, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsNew Year 2025 Preparations Bakery Crowds Surge for Unique Cakes in Varanasi

किताब-क्रिकेट ग्राउंड केक से नववर्ष होगा सेलिब्रेट

Varanasi News - वाराणसी में नववर्ष 2025 के स्वागत के लिए केक के दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। ग्राहक विभिन्न आकार और फ्लेवर के केक का ऑर्डर दे रहे हैं। खासकर किताब और क्रिकेट ग्राउंड आकार के केक की डिमांड अधिक है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 30 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on
किताब-क्रिकेट ग्राउंड केक से नववर्ष होगा सेलिब्रेट

वाराणसी, संवाददाता। नववर्ष-2025 के स्वागत की तैयारी में केक के दुकानों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई है। ग्राहक मनपसंद केक का ऑर्डर दे रहे हैं। वहीं दुकानदार अलहदा फ्लेवर और आकार के केक से ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। किसी ने किताब तो किसी ने क्रिकेट ग्राउंड आकार के केक का आर्डर दिया है। जमुना बेकरी के संचालक अमित और द पॉपुलर बेकरी के प्रियांशु कुकरेजा ने बताया कि अब तक नए साल पर केक बनाने के सैकड़ों आर्डर आ चुके हैं। बाजार में ऐगलेस और वाइन केक की डिमांड सबसे अधिक है। विभिन्न आकार के केक जैसे पुस्तक, कार्टून, क्रिकेट ग्राउंड, कार, बार्बी डॉल, फैमिली फोटो और कपल्स केक का खास क्रेज है। होटल और लॉज से अधिक ऑर्डर आए हैं। लोग अपने पसंद के मुताबिक चॉकलेट, वेनिला, रेड वेलवेट, बटर स्कॉच और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर केक बनवा रहे हैं। प्रियांशु कुकरेजा ने बताया कि एक शिक्षक ने पुस्तक के आकार के केक का ऑर्डर दिया है। वहीं क्रिकेट के खिलाड़ियों ने क्रिकेट ग्राउंड केक और कपल्स ने हार्ट केक बनवाने का ऑर्डर दिया है। उन्होंने बताया कि केक की कीमतें 250 रुपए से शुरू होकर 20 हजार रुपए तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।