ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीप्रो.राजाराम शुक्ल ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया

प्रो.राजाराम शुक्ल ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त कुलपति प्रो.राजाराम शुक्ल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो.शुक्ल विश्वविद्यालय के 33 वीं कुलपति होंगे। मीडिया के साथ बातचीत में कुलपति ने कहा...

प्रो.राजाराम शुक्ल ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया (फोटो-मदन मेहरोत्रा)
1/ 2प्रो.राजाराम शुक्ल ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया (फोटो-मदन मेहरोत्रा)
प्रो.राजाराम शुक्ल ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया (फोटो-मदन मेहरोत्रा)
2/ 2प्रो.राजाराम शुक्ल ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया (फोटो-मदन मेहरोत्रा)
वाराणसीThu, 24 May 2018 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त कुलपति प्रो.राजाराम शुक्ल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो.शुक्ल विश्वविद्यालय के 33 वीं कुलपति होंगे। मीडिया के साथ बातचीत में कुलपति ने कहा है कि प्राच्य विद्या को आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ कैसे जोड़ा जाए, इसके लिए प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दुनिया भर के तकनीकी संस्थानों में तकनीकी रुप से दक्ष युवाओं की मांग है। देश के विश्वविद्यालय इस मांग की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। कोशिश होगी की विश्वविद्यालय के युवाओं को इस दृष्टि से प्रशिक्षित किया जाए। पठन-पाठन औऱ अनुशासन का माहौल बनाए रखना भी प्राथमिकता होगी।

प्रो.शुक्ल का विश्वविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।  परिसर पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने वाग्देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया। डां.संपूर्णानंद की प्रतिमा माल्यार्पण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें