Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीNational Sports Day Celebrations Held at BHU and Various Institutions in Varanasi

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

वाराणसी में राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बीएचयू और अन्य शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामनगर स्थित पीएन इंटर कॉलेज और अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में खेल...

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 29 Aug 2024 04:17 PM
हमें फॉलो करें

वाराणसी। राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बीएचयू सहित शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को विविध आयोजन किए गए। रामनगर स्थित पीएन इंटर कॉलेज और अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में भी खेल प्रतियोगिताएं हुईं। बीएचयू की विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की तरफ से विभूति नारायण सभागर मे बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के लगभग 100 पुरुष-महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पांच दिनी हॉकी प्रतियोगिता का अंतिम दिन भी गुरुवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एसवीराजू थे। महासचिव प्रो. बीसी कापरी, सेक्रेटरी डॉ. राजीव कुमार सिंह, प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. प्रदीप खलखो आदि इस दौरान मौजूद थे। दूसरी तरफ, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में खेल दिवस पर कार्यक्रमों का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें