खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
वाराणसी में राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बीएचयू और अन्य शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामनगर स्थित पीएन इंटर कॉलेज और अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में खेल...
वाराणसी। राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बीएचयू सहित शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को विविध आयोजन किए गए। रामनगर स्थित पीएन इंटर कॉलेज और अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में भी खेल प्रतियोगिताएं हुईं। बीएचयू की विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की तरफ से विभूति नारायण सभागर मे बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के लगभग 100 पुरुष-महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पांच दिनी हॉकी प्रतियोगिता का अंतिम दिन भी गुरुवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एसवीराजू थे। महासचिव प्रो. बीसी कापरी, सेक्रेटरी डॉ. राजीव कुमार सिंह, प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. प्रदीप खलखो आदि इस दौरान मौजूद थे। दूसरी तरफ, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में खेल दिवस पर कार्यक्रमों का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।