विश्वनाथ धाम का मुमुक्षु भवन अगले हफ्ते से होगा शुरू
विश्वनाथ धाम में निर्मित मुमुक्षु भवन अगले हफ्ते से संचालित होने जा रहा है। उदयपुर की सामाजिक संस्था ‘तारा ने यहां लोगों के रहने की व्यवस्था बनानी...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। विश्वनाथ धाम में निर्मित मुमुक्षु भवन अगले हफ्ते से संचालित होने जा रहा है। उदयपुर की सामाजिक संस्था ‘तारा ने यहां लोगों के रहने की व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि करीब 53 हजार वर्ग मीटर में निर्मित विश्वनाथ धाम में 40 बेड की क्षमता का मुमुक्षु भवन भी है। उसके संचालन की जिम्मेदारी उदयपुर की संस्था दी गई है। संस्था मुमुक्षु भवन में बेड लगने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा लोगों को रहने के लिए खानपान, इलाज, वस्त्र आदि संसाधन में जुट गया है। सीईओ ने बताया कि यहां वयोवृद्ध लोगों को रखा जाएगा। पूरा भवन वातानूकुलित है।