पीएम की मां के लिए अभद्र भाषा प्रयोग में कोर्ट में अर्जी
Varanasi News - वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के लिए अभद्र भाषा और भ्रामक प्रचार के मामले में अधिवक्ता शशांक त्रिपाठी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के...

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के लिए अभद्र भाषा, भ्रामक प्रचार और देश तोड़ने की साजिश के मामले में बुधवार को एसीजेएम एमपी-एमएलए नीरज त्रिपाठी की कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अर्जी दाखिल करने वाले अधिवक्ता शशांक त्रिपाठी ने मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। अधिवक्ता शशांक त्रिपाठी ने आवेदन में आरोप लगाया है कि 28 अगस्त को दरभंगा (बिहार) में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक, अभद्र एवं अश्लील भाषा में नारेबाजी की गई।
नारेबाजी का 33 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो अभद्र नारेबाजी का स्पष्ट प्रमाण है। यही नहीं विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग एवं संवैधानिक संस्थाओं के विरुद्ध भ्रामक, अपमानजनक टिप्पणियां कर लोकतंत्र एवं संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। जनता में विद्रोह फैलाकर देश को नुकसान पहुंचने का सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है, जो अपराध के श्रेणी में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




