ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमिशन शक्ति: बनारस में महिलाओं के टूटते हौसले को संभाल रहीं उषा

मिशन शक्ति: बनारस में महिलाओं के टूटते हौसले को संभाल रहीं उषा

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता डॉ. उषा ‌‌‌‌वर्मा श्रीवास्तव ने कोरोना काल में कई महिलाओं के टूटते हौसले को बचाया। कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए बतौर काउंसलर उन्होंने कोरोना पीड़ित...

मिशन शक्ति:  बनारस में महिलाओं के टूटते हौसले को संभाल रहीं उषा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 23 Nov 2020 01:17 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

डॉ. उषा ‌‌‌‌वर्मा श्रीवास्तव ने कोरोना काल में कई महिलाओं के टूटते हौसले को बचाया। कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए बतौर काउंसलर उन्होंने कोरोना पीड़ित महिलाओं को तनाव से उबारने में मदद की। वहीं, कई परिवारों की उलझन को कम भी किया। तनाव के चलते करीब दो दर्जन से अधिक मामले थाने तक पहुंचे और टूटने की कगार पर भी आ गए, लेकिन उन्होंने कभी पीड़ितों के घर जाकर तो कभी ऑनलाइन काउसिलिंग से बचा लिया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट रहीं डॉ. उषा आज भी महिलाओं व बालिकाओं के उन समस्याओं का समाधान कर रही हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक करने से हिचकती हैं। आर्य महिला पीजी कॉलेज में शिक्षिका की नौकरी छोड़ ऑनलाइन काउंसिलिंग से पूर्वांचल के करीब दो सौ से ज्यादा महिलाओं को नि:शुल्क लाभ पहुंचाया। बीएचयू में गाइडेंस व काउसिंलिंग सेंटर को भी नि:शुल्क सेवा दे रही हैं। उषा बताती हैं कि इस दौरान जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अपने कार्य से पीछे नहीं हटीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें