Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीMirzapur: Neighbor s wall collapses innocent killed two girls injured

मिर्जापुर: मड़हे पर गिरी पड़ोसी की दीवार, मासूम की मौत, दो बच्चियां घायल

मिर्जापुर में लालगंज के घुरमा गांव में कच्चे मकान की दीवार मड़हे पर गिरने से दो साल की मासूम की मौत हो गई। दो अन्य बच्चियों को परिजन व गांव वालों के सहयोग से तत्काल मलबा हटाकर बचाया जा सका।...

Yogesh Yadav लहगपुर (मिर्जापुर) हिंदुस्तान संवाद, Mon, 31 Aug 2020 09:17 AM
share Share

मिर्जापुर में लालगंज के घुरमा गांव में कच्चे मकान की दीवार मड़हे पर गिरने से दो साल की मासूम की मौत हो गई। दो अन्य बच्चियों को परिजन व गांव वालों के सहयोग से तत्काल मलबा हटाकर बचाया जा सका। दोनों को भी चोट लगी है। घायल बच्चियों की उम्र एक-एक साल है।

घुरमा गांव निवासी सुरेंद्र यादव रविवार की रात भोजन कर रहे थे। मड़हे में सुरेंद्र का परिवार और उनके भाई की बच्चियां सो रही थीं। इसी दौरान पड़ोस के अमृत लाल के कच्चे मकान की दीवार सुरेंद्र यादव के मड़हे पर गिर गई। एकाएक दीवार गिरने से हड़कंप मच गया। 

मड़हे में सो रही सुरेंद्र की दो साल की बेटी मौसम और दो अन्य बच्चियां दब गईं। लोगों ने तत्काल मलबा हटाना शुरू किया। तक तक दो साल की मासूम की मौत हो चुकी थी। सुरेंद्र यादव की दूसरी एक वर्ष की बेटी वर्षा व भाई कुलदीप यादव की बेटी एक साल की बेटी प्रीति घायल हो गईं। दोनों को उपचार के  लिए लालगंज सीएचसी ले जाया गया। दोनों की हालत में सुधार बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें