
पवित्र नदियों-तीर्थों के जल से बाबा का अभिषेक
संक्षेप: Varanasi News - वाराणसी में सर्व वैश्य समाज के लोगों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। 5001 कलशों में पवित्र नदियों का जल लेकर शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का आनंद...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सर्व वैश्य समाज के लोगों ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। देश की विभिन्न पवित्र नदियों एवं तीर्थों के जल के साथ दूध, पंचामृत और गन्ने के रस के कुल 5001 कलश लेकर समाज के लोग मारवाड़ी समाज भवन से काशी विश्वनाथ धाम तक गए। इसमें देश के अन्य शहरों से आए वैश्य बंधु भी थे। शोभायात्रा में भगवान गणेश, भक्त हनुमान के स्वरूप आगे-आगे थे। इनके पीछे बैंड पार्टी और भजन गायकों की टोली सौरभ शर्मा के नेतृत्व में शिवभजन गाते हुए चल रही थी। इस दौरान डमरू दल ने पूरे मार्ग निनाद किया।

उनके पीछे वाहन पर सजाई गई नंदी पर विराजमान शिव-पार्वती और माता काली का स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहे। झांकी के पीछे समाज की महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए ज्ञानवापी पहुंची। यहां पहुंचने पर अनेक व्यापारिक संगठनों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया। धाम में पहुंचने के बाद भक्तों ने बाबा को कलशों का जल अर्पित करने के साथ स्पर्श दर्शन किया। आरंभ में सभी कलशों का पूजन वैदिक ब्राह्मणों ने किया। पूजन के बाद राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, उद्यमी आरके. चौधरी और दीपक बजाज ने भक्तों को कलश का वितरण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हुआ भंडारा दर्शन पूजन के बाद भक्तगणों ने धाम के शंकराचार्य चौक में इकट्ठा होकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नमस्तुभ्यम् का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष आरके. चौधरी, महामंत्री दीपक बजाज, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने किया। भजन गायिका रेशमी शर्मा ने गणेश वंदना की। चर्चित कलाकार कन्हैया मित्तल ने अनेक शिव भजनों की मनभावन प्रस्तुति दी। विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर सर्व वैश्य समाज समिति की ओर से भंडारा किया गया। इनकी रही उपस्थिति अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता,गोविंद केजरीवाल, भरत सराफ, सुरेश तुलस्यान, अशोक जायसवाल, अशोक अग्रवाल, अनूप सराफ, गौरी धानुका, पवन कुमार अग्रवाल, वेद अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, कवींद्र जायसवाल, प्रदीप केजरीवाल, पुरुषोत्तम जालान, दीपक अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, मनोज जायसवाल, प्रेम मिश्रा, राहुल मेहता, श्रीनारायण खेमका, अनुज डीडवानिया, गोकुल शर्मा, अरविंद केशरी, संतोष गुप्ता,राजेंद्र गुप्ता, महेश चौधरी, कृष्ण कुमार काबरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




