मारवाड़ी समाज अपनी संस्कृति बनाए रखे

Wed, 11 Apr 2024, 02:15:AM
हिन्दुस्तान, वाराणसी
मारवाड़ी समाज अपनी संस्कृति बनाए रखे

संक्षेप: Varanasi News - मारवाड़ी समाज के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने की जरूरत है। यह उद्गार अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय...

वाराणसी। मारवाड़ी समाज के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने की जरूरत है। यह उद्गार अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीगोपाल तुलस्यान ने बुधवार को व्यक्त किए।
वह वाराणसी शाखा की ओर से रवींद्रपुरी में आयोजित सम्मान समारेाह में विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ‌विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी एवं गुजरात के विधायक जगदीश पटेल का सम्मान किया गया। वहीं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

श्रीगोपाल तुलस्यान ने कहा कि वाराणसी शाखा को मजबूत करने और प्रदेश में 10 नई शाखाओं का शुभारंभ और एक हजार सदस्य बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल के. जाजोदिया ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन, सौहार्द, संपन्नता, सेवा और राष्ट्रीय प्रगति को समर्पित इस संगठन ने कई मानक स्थापित किये हैं।

पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि हमें अपनी भूमिका को समझना होगा और समाज, शहर, प्रदेश और देश की प्रगति में योगदान देना होगा। इस अवसर पर गोकुल शर्मा को संगठन का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर वाराणसी शाखा के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया, प्रांतीय महामंत्री टीकम चंद सेठिया, कोषाध्यक्ष आदित्य पोद्दार, श्याम सुंदर डालमिया, मनमोहन लोहिया, श्रीनारायण खेमका, श्यामसुन्दर प्रसाद, आनंद लड़िया, राजेश गट्टानी, मनीष लोहिया, कृष्ण कुमार काबरा, हेमदेव अग्रवाल, आलोक भंसाली, दीपक अग्रवाल, महेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख