ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमहाशिवरात्रि पर बनारस में बंद रहेंगे कई मार्ग

महाशिवरात्रि पर बनारस में बंद रहेंगे कई मार्ग

महाशिवरात्रि पर बाबा का दर्शन करने बाहर से लाखों श्रद्धालु काशी आते हैं। भीड़-भाड़ को देखते हुए एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन जारी किया है। ताकि दर्शन-पूजन के दौरान कोई अव्यवस्था न फैले। यह डायवर्जन...

महाशिवरात्रि पर बनारस में बंद रहेंगे कई मार्ग
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 01 Mar 2019 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

महाशिवरात्रि पर बाबा का दर्शन करने बाहर से लाखों श्रद्धालु काशी आते हैं। भीड़-भाड़ को देखते हुए एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन जारी किया है। ताकि दर्शन-पूजन के दौरान कोई अव्यवस्था न फैले। यह डायवर्जन रविवार रात 10 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। वहीं शव वाहन, फायर व्रिगेड/एम्बुलेंस इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेगें।

एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह के अनुसार मैदागिन से चौक होते हुये वाहन गोदौलिया नहीं जाएंगे। इन्हें मैदागिन चौराहे से लहुराबीर, मलदहिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा। लक्सा से आने वाले वाहनों को गुरूबाग से कमाच्छा की ओर तथा लक्सा से औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। लहुराबीर से मैदागिन और लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। बेनिया तिराहा से गिरजाघर की ओर से आने वाले वाहन लहुराबीर/पियरी की तरफ डायवर्ट होंगे। लहुराबीर से गोदौलिया जाने वाले वाहन बेनिया से कबीरचौरा होकर जाएंगे। अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को कमच्छा से जाना होगा।

राष्ट्रीय राज्य मार्ग-2 पर प्रयागराज से जौनपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कछवां रोड से कपसेठी, बड़ागांव बावतपुर होकर जौनपुर, लखनऊ भेजा जाएगा। प्रयागराज से आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन कपसेठी, बड़ागांव, बावतपुर, हरहुआं से रिंगरोड, गोईठहा अण्डर पास से होकर आजमगढ़ जायेंगे। प्रयागराज से गाजीपुर जाने वाले भारी वाहन कपसेठी, बड़ागांव, बावतपुर, हरहुआ से रिंगरोड होते हुये मुनारी, सन्दहा हाते हुये चौबेपुर होकर जायेंगे। आजमगढ़ से मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चन्दौली व प्रयागराज जाने वाले वाहन गोईठहां अण्डरपास से हरहुआ से बाबतपुर, बड़ागांव, कपसेठी मिर्जामुराद होते हुये जायेंगे। गाजीपुर से मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चन्दौली एवं प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहन चैबेपुर सन्दहा से रिंगरोड होते हुये हरहुआ, बाबतपुर, बड़ागांव, कपसेठी मिर्जामुराद होते हुये जायेंगे।

जौनपुर से मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चन्दौली एवं प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहन बाबतपुर से बड़ागांव, कपसेठी, कछवां मिर्जामुराद होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें