Malegaon blast Congress and NCP framed under conspiracy Sudhakar मालेगांव विस्फोट: कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने साजिश के तहत फंसाया- सुधाकर, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsवाराणसीMalegaon blast Congress and NCP framed under conspiracy Sudhakar

मालेगांव विस्फोट: कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने साजिश के तहत फंसाया- सुधाकर

मालेगांव बम विस्फोट कांड में हिन्दूवादियों को जानबूझ कर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की साजिश के तहत फंसाया गया ताकि हिन्दू आतंकवाद की नयी परिभाषा गढ़ी जा सके।  यह आरोप मालेगांव विस्फोट कांड...

वाराणसी कार्यालय संवाददाता Mon, 23 Oct 2017 08:04 PM
share Share
Follow Us on
मालेगांव विस्फोट: कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने साजिश के तहत फंसाया- सुधाकर

मालेगांव बम विस्फोट कांड में हिन्दूवादियों को जानबूझ कर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की साजिश के तहत फंसाया गया ताकि हिन्दू आतंकवाद की नयी परिभाषा गढ़ी जा सके। 
यह आरोप मालेगांव विस्फोट कांड के आरोपित सुधाकर चतुर्वेदी ने सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारवार्ता के दौरान लगाए। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी व हिन्दू जनजागृति समिति के विश्वनाथ कुलकर्णी के साथ आये सुधाकर ने कहाकि वे सेना के गुप्तचर के रूप में काम करते थे। 

23 अक्तूबर 2008 को मुम्बई की आतंकवाद विरोधी टुकड़ी ने उन्हें गिरफ्तार किया। इसके बाद मुम्बई लाकर उनके साथ अत्याचार किया गया। उन्होंने एटीएस द्वारा विमान से संग्राम सिंह को ले जाने का भी रहस्योद्घाटन किया। बताया कि यात्रियों की सूची में उनका बनावटी नाम संग्राम सिंह दिया गया था। 

सुधाकर चतुर्वेदी ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाना चाहिए। इस मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। उनके पास से पिस्टल व रिवाल्वर की बरामदगी दिखायी गयी थी। इसकी जांच होनी चाहिए कि उनके पास दिखाए गये असलहे कहां से मंगाये गये थे। मेरे घर में आरडीएक्स भी रखा गया था। पूरे मामले के साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाय। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।