बच्चों ने बनाए महामना के जीवन पर चित्र
Varanasi News - वाराणसी में सेवाज्ञ संस्थानम द्वारा आयोजित ‘महामना महोत्सव 2024’ में बंगाली टोला इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। स्कूली बच्चों ने महामना और काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर अपनी रचनात्मकता...

वाराणसी। सेवाज्ञ संस्थानम की तरफ से आयोजित ‘महामना महोत्सव 2024 की शृंखला में शुक्रवार बंगाली टोला इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। ‘महामना एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर स्कूली बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट मौन रखा गया। कार्यक्रम में एडवोकेट मंगलेश दुबे अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी, डॉ. हरेंद्र राय सदस्य शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश मणि पाण्डेय और देवाशीष दास उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।