ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमशीन से मिलेगी वायु प्रदूषण की सटीक जानकारी

मशीन से मिलेगी वायु प्रदूषण की सटीक जानकारी

शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति अक्सर गंभीर हो जाती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से इसका मापन किया जाता है और इसके आधार पर ही बचाव के उपाय होते हैं। अर्दली बाजार में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण...

मशीन से मिलेगी वायु प्रदूषण की सटीक जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 14 Nov 2020 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति अक्सर गंभीर हो जाती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से इसका मापन किया जाता है और इसके आधार पर ही बचाव के उपाय होते हैं। अर्दली बाजार में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने एंबियंट एयर क्वालिटी मशीन लगाई है, जिससे मापन होता है। अब शहर में ऐसी दो और मशीनें लगेंगी, जिससे बनारस के एक्यूआई को ज्यादा सटीक तरीके से मापन करना संभव होगा। सीपीसीबी ने करीब तीन करोड़ रुपये से दो मशीनें लगाने को मंजूरी दी है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) मशीनों के लिए स्थान चिह्नित कर रहा है। साल के अंत तक ये मशीनें लगाने की योजना है। अर्दली बाजार में लगी मशीन तीन किलोमीटर क्षेत्र में वातावरण में हो रहे बदलावों को प्रदर्शित करती है। यूपीपीसीबी की ओर से भी कुछ मानकों के आधार पर समय-समय पर वायु प्रदूषण का मापन किया जाता है, लेकिन यह मशीन 24 घंटे मापन करती है और सभी मानकों पर आंकड़े मुहैया कराती है। जिससे बेहतर तरीके से एक्यूआई की गणना संभव होती है। गोदौलिया और लंका क्षेत्र में इन मशीनों को लगाने की ज्यादा संभावना है। इससे बीएचयू से लेकर पुराने इलाकों व वरुणापार में वायु प्रदूषण की स्थिति का आकलन हो सकेगा। अभी अर्दली बाजार के आधार पर ही एक्यूआई तय होता है जो तकनीकी रूप से उचित नहीं है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी कालिका सिंह ने बताया कि सीपीसीबी की ओर से शहर में दो मशीनों को मंजूरी मिली है। इसके स्थान को लेकर सर्वे किया जा रहा है। क्या है एंबियंट एयर क्वालिटी मशीनयह मशीन वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्वों की वातावरण में मात्रा का आकलन करती है। महीन धूलकणों (पीएम 2.5 व पीएम 10), सल्फर ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, ओजोन, कार्बन मोनोऑक्साइड समेत अन्य गैसों के स्तर का मापन करती है। यह मशीन हर घंटे आंकड़े प्रदर्शित करती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें