कृष्ण कुमार को साहित्य शिल्पी सम्मान
Varanasi News - सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव को साहित्य शिल्पी पुरस्कार से सम्मानित किया। सोमवार को...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव को साहित्य शिल्पी पुरस्कार से सम्मानित किया। सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय नगर में राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘सच की दस्तक’ की ओर से आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया।
कृष्ण कुमार यादव साहित्यकार और ब्लॉगर भी हैं। उनके जीवन पर पुस्तक ‘बढ़ते चरण शिखर की ओर’ भी प्रकाशित हो चुकी है। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अवध सम्मान, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने साहित्य-सम्मान, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान से नवाज चुके हैं। इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। उनके पिता राम शिवमूर्ति यादव, पत्नी आकांक्षा व बेटी अक्षिता भी साहित्यकार हैं। इस अवसर पर सोमनाथ संस्कृत विवि के पूर्व वीसी प्रो. गोपबन्धु मिश्र, विधायक रमेश जायसवाल, बीएचयू के प्रो. प्रेम नारायण सिंह, महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान से डॉ. नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।