ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीलाइफ लाइन एक्सप्रेस : बिहार व एमपी से भी पहुंचे आंख के मरीज

लाइफ लाइन एक्सप्रेस : बिहार व एमपी से भी पहुंचे आंख के मरीज

- पूरे दिन चलते-फिरते अस्पताल में होता रहा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

लाइफ लाइन एक्सप्रेस : बिहार व एमपी से भी पहुंचे आंख के मरीज
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 23 Aug 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

काशी स्टेशन पर खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस में विभिन्न रोगों के निदान के लिए पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के अलावा पड़ोसी प्रांतों से भी लोग आने लगे हैं। बुधवार को यहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, चंदौली के अलावा बिहार और मध्यप्रदेश से मरीज पहुंचे थे। कई ऐसे मरीज पहुंचे, जो चार-पांच साल से इलाज करा रहे हैं।

सराय मोहाना के कृष्ण कुमार ने बताया कि आंख की रोशनी कम होती जा रही है। इसलिए यहां आया। जौनपुर के जयहिंद यादव ने बताया कि तीन साल में कई डॉक्टरों को दिखाया, यहां से उम्मीद है। मऊ के अमीर सिंह ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस में दिखाने के लिए तीन साल से यहां रुका हुआ हूं। भभुआ, बिहार के श्रीराम ने बताया कि उनके गांव मुराड़ी में इस ट्रेन के बारे में चर्चा हुई तो वह यहां पहुंचे हैं। बिहार के झांझा के बिरजू भी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे।

आज 60 मरीजों का ऑपरेशन

लाइफ लाइन एक्सप्रेस में गुरुवार को मोतियाबिंद के 60 मरीजों का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के बाद मरीजों को चौकाघाट स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें