ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीगीत और नृत्य के साथ नए सत्र का शुभारंभ

गीत और नृत्य के साथ नए सत्र का शुभारंभ

तरना स्थित नव साधना कला केंद्र नए सत्र का शुभारंभ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राग यमन में ‘मन आंगन में आओ प्रभुवर भजन से किया। इसके बाद ‘मंगल है ये बेला गीत...

गीत और नृत्य के साथ नए सत्र का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 17 Jul 2019 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

तरना स्थित नव साधना कला केंद्र नए सत्र का शुभारंभ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राग यमन में ‘मन आंगन में आओ प्रभुवर भजन से किया। इसके बाद ‘मंगल है ये बेला गीत पर उन्होंने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य से ईश्वर और गुरु का वंदन किया। इसी क्रम में अष्टटतालम् में प्रस्तुत भरतनाट्यम ने सभी को मुग्ध कर दिया।

नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने सावन की फुहारों का संदेश देते ‘नाच रे मयूर झम-झमा झम-झम कजरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। आरंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय के प्रो. डॉ. ज्ञानेश पाण्डेय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. फादर विल्फ्रेड मोरस ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ.बी.पी.तिवारी, उपप्राचार्य सिस्टर रोजली, हेमलता, शीला, संगीता, अगाथा, सुनील मथाइस, सी.आर. जस्टी, डॉ. भुवनेश्वर तिवारी, गोविंद वर्मा, कामिनी मोहन, राकेश एडविन, ए. रॉबिन, नेहा केसरी, रोस्मा रुबी आदि मौजूद थीं।

नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। संचालन सुप्रिया और विकास ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें