ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा, सभी रिकार्ड टूटते टूटते बचे

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा, सभी रिकार्ड टूटते टूटते बचे

वाराणसी में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना का जबरदस्त कहर टूटा। संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले सभी रिकार्ड टूटते टूटते बचे। गुरुवार सुबह 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के...

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा, सभी रिकार्ड टूटते टूटते बचे
वाराणसी प्रमुख संवाददाताThu, 30 Jul 2020 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना का जबरदस्त कहर टूटा। संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले सभी रिकार्ड टूटते टूटते बचे। गुरुवार सुबह 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में 64 लोग संक्रमित मिले। इससे एक दिन में ही संक्रमितों की संख्या में 172 की बढ़ोतरी हो गई। अभी तक केवल एक बार 24 जुलाई को इससे ज्यादा 179 मरीज मिले थे। गुरुवार को दो लोगों की मौत भी हो गई। इससे मरने वालो की संख्या 51 हो गई है। 

जिला प्रशासन के अनुसार नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2622 हो गई है। गुरुवार को 33 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इससे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1074 हो गई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1497 हो गई है।

वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के पड़ोसी जिलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बलिया में 91 पॉजिटिव मिले हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 1648 हो गई है। यहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 891 है। 

सोनभद्र में 32 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 6 लोग रेणुकूट और 8 बीना क्षेत्र के रहने वाले हैं।अब तक जिले में 523 मरीज मिल चुके हैं। सोमवार तक 302 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका था।

भदोही में 23 और कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 594 हो गई है। यहां अब तक 14 की मौत हो चुकी है। 239 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 341 है। 

गाजीपुर में जेल के 17 बंदियों समेत 70 पॉजिटिव मिले हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1142 हो गई है। जिले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 600 से अधिक एक्टिव केस है।

चंदौली में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 829 हो गई। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 556 है। वर्तमान में 265 एक्टिव केस हैं। बुधवा को संक्रमितों की संख्या 832 थी। 40 संक्रमित दूसरे राज्य व जिले के मूल निवासी थे। उनकी लिस्ट संबंधित जिलों में प्रेषित होने से संख्या अब 829 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें