ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी226 करोड़ रुपये से जगमगाएगा कुंभ मेला

226 करोड़ रुपये से जगमगाएगा कुंभ मेला

प्रयाग के कुम्भ मेला क्षेत्र को जगमगाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने 226 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें 100 करोड़ रुपये निगम और 126 करोड़ नगर विकास विभाग खर्च करेगा। प्रस्ताव...

226 करोड़ रुपये से जगमगाएगा कुंभ मेला
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 05 Sep 2018 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयाग के कुम्भ मेला क्षेत्र को जगमगाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने 226 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें 100 करोड़ रुपये निगम और 126 करोड़ नगर विकास विभाग खर्च करेगा। प्रस्ताव के अनुसार सैकड़ों किमी हाईटेंशन व लो-टेंशन तार दौड़ाने के साथ ही अलग-अलग क्षमताओं के 163 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। पहली बार मेला क्षेत्र में एलईडी लाइटें लगेंगी।

संगम तट पर जनवरी में 2450 हेक्टेयर में कुंभ मेला का आयोजन होगा। वर्ष-2012 की तुलना में मेला क्षेत्र का दायरा 1000 हेक्टेयर बढ़ा दिया गया है। मेला क्षेत्र के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने 226 करोड़ की योजना बनाई है। 100 करोड़ रुपये के काम निगम अपने मद से कराएगा। इनमें ट्रांसफार्मर, पोल, कंडक्टर, एचटी व एलटी तार शामिल हैं।

निगम के प्रबंध निदेशक गोविंदराजू एनएस ने बताया कि मकर संक्रांति से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले कुंभ मेले के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य अभियंता (इलाहाबाद) के नेतृत्व में तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं। शासन को भेजे गए प्रस्ताव के तहत मैटेरियल मंगाने के लिए कहा गया है। गंगा का बढ़ाव कम होने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। 14 जनवरी से पहले सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी। कुंभ मेला क्षेत्र में 61 करोड़ से 40700 एलईडी, 175 हाईमास्क लाइट और 54 जनरेटर लगाए जाएंगे। जनरेटर 125 व 63 केवीए क्षमता के होंगे। यह धनराशि नगर विकास विभाग देगा। करीब तीन महीने तक चलने वाले मेले में करीब 20 करोड़ रुपये की ऊर्जा खपत होगी। मेला क्षेत्र में 1030 किमी एलटी व 105 किमी हाईटेंशन तार लगाए जाएंगे। दो लाख 80 हजार कैम्पों में कनेक्शन दिए जाएंगे। मेला परिसर अलग-अलग क्षमता के 163 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इनमें 400 केवी के 74, 100केवी के 79 और 250 केवी के 10 ट्रांसफार्मर होंगे। बिजली आपूर्ति के लिए 33 केवी की आठ वितरण लाइनें होंगी। प्रत्येक उपकेंद्र पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने मुख्य अभियंता अनिल कुमार वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है। अनिल कुमार 2006 व 2012 के कुम्भ मेले के दौरान भी नोडल अधिकारी रह चुके हैं। उन्हें शासन के निर्देश पर इलाहाबाद में तैनात कर दिया गया है। उन पर शासन से समन्वय की जिम्मेदारी है। 2012 में कुंभ के दौरान बिजली विभाग ने 116 करोड़ रुपये खर्च किया था। उस समय मेला क्षेत्र का दायरा 1458 हेक्टेयर था। इस साल फाफामऊ से किला तक 2450 हेक्टेयर में मेला प्रस्तावित है। इस साल विभाग ने 226 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें