ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीठंड : निरस्त रही काशी विश्वनाथ और मंडुवाडीह सुपरफास्ट

ठंड : निरस्त रही काशी विश्वनाथ और मंडुवाडीह सुपरफास्ट

कोहरा बढ़ने से रात में दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनें इन दिनों खासा प्रभावित हैं। अनियमित परिचालन के कारण मंगलवार को कैंट से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मंडुवाडीह से मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट...

ठंड : निरस्त रही काशी विश्वनाथ और मंडुवाडीह सुपरफास्ट
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताWed, 10 Jan 2018 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरा बढ़ने से रात में दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनें इन दिनों खासा प्रभावित हैं। अनियमित परिचालन के कारण मंगलवार को कैंट से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मंडुवाडीह से मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्स. निरस्त रही। इसके अलावा दिल्ली से बनारस आने वाली या कैंट से होकर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें घंटों विलंबित रहीं।

मंडुवाडीह स्टेशन पर मंगलवार सुबह सात बजे आने वाली शिवगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 13 घंटे की देरी से रात 8.15 बजे आई। शाम 7.40 बजे जाने वाली शिवगंगा को रि-शेड्यूल करके देर रात रवाना की गई। कर्मचारियों ने बताया कि नई दिल्ली से आने वाली मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस देर रात पहुंच पायेगी। उधर कैंट पर दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7.40 घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नौ घंटे, गरीब रथ 7.30 घंटे, महामना एक्सप्रेस 10 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंचीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें