ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीतमिलनाडु के व्यापारियों के स्वागत को काशी तैयार

तमिलनाडु के व्यापारियों के स्वागत को काशी तैयार

काशी तमिल संगमम् के तहत तमिलनाडु और बनारस के व्यापारियों के बीच अगले सप्ताह संवाद की तैयारियां शुरू हो गई...

तमिलनाडु के व्यापारियों के स्वागत को काशी तैयार
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 27 Nov 2022 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

काशी तमिल संगमम् के तहत तमिलनाडु और बनारस के व्यापारियों के बीच अगले सप्ताह संवाद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में उद्योग विभाग के अधिकारियों और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) व महानगर उद्योग व्यापार समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक में तय हुआ कि 30 नवंबर को बड़ालालपुर दीनदयाल हस्तकला संकुल में होने वाले इस कार्यक्रम तमिल उद्यमियों का स्वागत होगा। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि तमिलनाडु एवं वाराणसी के बीच उद्योग व्यापार को इस कार्यक्रम से बढ़ावा मिलेगा। दोनों स्थानों के उद्यमियों, व्यापारियों को बेहतर अवसर मिलेंगे।

संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने कहा कि तमिलनाडु और वाराणसी के परस्पर व्यापार की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वागत की तैयारियां के लिए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में श्रीनारायण खेमका, राजेश भाटिया, अशोक जायसवाल, राजकुमार शर्मा, अनुज डिडवानिया, राहुल मेहता हैं। बैठक में सोमनाथ विश्वकर्मा, विपिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुदेशना बसु, विपिन अग्रवाल मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें