ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीअवर अभियंताओं ने सर्किल कार्यालय पर तीसरे दिन भी दिया धरना

अवर अभियंताओं ने सर्किल कार्यालय पर तीसरे दिन भी दिया धरना

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से शुक्रवार अवर अभियंताओं ने सर्किल कार्यालय पर तीसरे दिन भी दिया...

अवर अभियंताओं ने सर्किल कार्यालय पर तीसरे दिन भी दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 27 Jan 2023 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से शुक्रवार को सिगरा स्थित सर्किल कार्यालय पर तीसरे भी दिन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार वर्मा के साथ वार्ता हुई। घंटों वार्ता के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। सभा में वक्ताओं ने कहा कि डिस्कॉम प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है। गलती किसी और की होती है सजा किसी और को मिलती है। प्रबंधन की इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।संविदा कर्मचारी की मौत के मामले में अवर अभियंता को सस्पेंड कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया गया।वक्ताओं ने कहा कि जब तक अवर अभियंता का सस्पेंशन वापस नहीं लिया जाएगा।तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। प्राइम वन कंपनी संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करा रहा है।इसके चलते कर्मचारियों की मौत हो रही है। प्रबंधन भी इसमें लापरवाही बरत रहा है।जबकि कई बार पत्र भेजकर सुरक्षा उपकरणों की कमी की जानकारी भी दी गई।बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया।सभा में संजय भारती, गुलाब प्रजापति, संजीव कुमार, सर्वेश कुमार,अनिल कुमार जितेंद्र सिंह शिवेंद्र यादव प्रमोद कुमार रवि चौरसिया राज कुमार वेद प्रकाश अभिषेक कुमार सियाराम यादव लालब्रत आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें