ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबीएचयू में जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल, वार्ड छोड़ धरने पर बैठे

बीएचयू में जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल, वार्ड छोड़ धरने पर बैठे

नीट पीजी काउंसलिंग में देर होने पर शनिवार को आईएमएस बीएचयू के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी, वार्ड, ट्रॉमा सेंटर छोड़...

बीएचयू में जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल, वार्ड छोड़ धरने पर बैठे
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 27 Nov 2021 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यलय संवाददाता

नीट पीजी काउंसलिंग में देर होने पर शनिवार को आईएमएस बीएचयू के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी, वार्ड, ट्रॉमा सेंटर छोड़ आईएमएस में धरने पर बैठ गए हैं। इससे ओपीडी में सीनियर रेजिडेंट और वरिष्ठ डॉक्टरों पर मरीजों का लोड बढ़ गया है। वहीं वार्ड में जूनियर डॉक्टरों के नहीं होने से मरीजों को भर्ती करने में परेशानी हो रही है। जूनियर डॉक्टर सुबह आईएमएस निदेशक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं है। इमरजेंसी, ओटी, आईसीयू में जूनियर डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हीन। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि कई बार आवाज उठाने के बाद भी पीजी काउंसलिंग में जिस तरह से देरी हो रही है, इससे  कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में जल्द से जल्द इसका निस्तारण होना जरूरी है। हालांकि एमएस प्रो केके गुप्ता ने समझाने का प्रयास किया लेकिन जूनियर डॉक्टर नहीं माने और कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें