वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
साल 2021 के पहले माह में कारोबारियों व कर सलाहकारों को आयकर व जीएसटी के कई रिटर्न व टैक्स भरने हैं। इनमें आयकर व जीएसटी के नौ रिटर्न शामिल हैं। तो टीडीएस-टीसीएस, पीएफ-ईएसआई का भुगतान भी है। सात जनवरी से विभिन्न रिटर्न की आखिरी तारीख शुरू हो जाएगी।
कारोबारियों व कर सलाहकारों का कहना है कि 31 दिसंबर जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरते बीता और अब जनवरी 2021 में पूरे महीने दस्तावेजों में ही उलझना पड़ेगा। दो दिनों से बैंकों के सर्वर डाउन रहने से परेशानी हो रही है। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीएसटी, आयकर को सरल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कठिनाई बरकरार है। जहां उद्योग पहले ही संकट से गुजर रहे हैं, ऐसे में रिटर्न भरने और उसकी तैयारी करने में ही पूरा महीना बीत जाएगा।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी शुक्ला ने बताया कि फेसलेस असेसमेंट की नोटिस आने लगी है। इसका भी जवाब कारोबारियों को देना है। सरकार से आग्रह है कि जीएसटी रिटर्न की प्रक्रिया सरल की जाए।