सिने स्टार आशुतोष राणा ने कहा है कि अभिनेताओं-अभिनेत्रियों द्वारा राजनीति में आना बुरा नहीं है। राजनीति में सब आते हैं। उन्हें भी आना चाहिए लेकिन बिना राजनीति में आए राजनीतिक लाभ लेने या किसी विषय पर पूर्वाग्रही सोच थोपने की कोशिश करनी चाहिए।
नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर कि मुस्लिम होने के नाते उन्हें डराया धमकाया जा रहा है को सिरे से खारिज करते हुए आशुतोष राणा ने कहा कि हिंदी सिनेमा में वह इकलौते मुस्लिम कलाकार नहीं है। महबूब खान से लेकर मौजूदा खान तिकड़ी तक मुस्लिमों का हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि समझने में थोड़ी सी चूक अर्थ का अनर्थ कर देती है। वह गुरुवार को बनारस में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने आए थे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में षोडषोपचार विधान से पूजन अर्चन करने से पूर्व आशुतोष राणा ने काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। मंदिर के महंत नवीन गिरी ने पंचोपचार विधान से बाबा का पूजन कराया।