ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीडीएम ने कराया इयरफोन लगाकर स्कूटी चलाने पर चालान

डीएम ने कराया इयरफोन लगाकर स्कूटी चलाने पर चालान

बिना हेलमेट और कान में इयरफोन लगाकर स्कूटी चलाना रविवार को एक युवक को मंहगा पड़ा। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कमच्छा निवासी देवेश द्विवेदी को पकड़ा फिर उसका चालान कराया।  डीएम रविवार को...

डीएम ने कराया इयरफोन लगाकर स्कूटी चलाने पर चालान
वाराणसीSun, 06 Aug 2017 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना हेलमेट और कान में इयरफोन लगाकर स्कूटी चलाना रविवार को एक युवक को मंहगा पड़ा। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कमच्छा निवासी देवेश द्विवेदी को पकड़ा फिर उसका चालान कराया। 

डीएम रविवार को दोपहर बीएचयू की तरफ से कचहरी लौट रहे थे तभी कान में इयरफोन लगाकर स्कूटी चलाता हुआ देवेश द्विवेदी उनहें दिखा। रइसके बाद उन्होंने उसे रोका और हेलमेट नहीं पहने का कारण पूछा। इसके बाद कमच्छा चौकी इंचार्ज को बुलाकर हेलमेट नहीं लगाने और इयरफोन लगाकर वाहन चलाए जाने के आरोप में चालान करा दिया। इस दौरान उन्होंने आगे से कभी भी यातायात नियमों को नहीं तोड़ने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने दूसरे लोगों से भी बाइक चलाते हुए हेलमेट लगाने की अपील की। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें