ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीभुल्लनपुर पीएसी में हुई निवेशक जागरूकता कार्यशाला

भुल्लनपुर पीएसी में हुई निवेशक जागरूकता कार्यशाला

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से भुल्लनपर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को निवेशक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया...

भुल्लनपुर पीएसी में हुई निवेशक जागरूकता कार्यशाला
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 18 May 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से भुल्लनपर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को निवेशक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम में सेबी की ओर से प्राधिकृत अमित दुबे ने कहा कि निवेशकों के लिए सेबी एक ऐसी संवैधानिक संस्था है, जो निवेशकों को वित्तीय सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करती है। सेबी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय स्टॉक निवेशकों के हितों की रक्षा करना और सिक्योरिटी मार्केट का विकास एवं नियमन करना है। सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सूबेदार सैन्य सहायक रणजीत तिवारी समेत बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें