वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के अंतरजपदीय तबादले की सूची शुक्रवार को जिलों तक नहीं पहुंची जबकि वह गुरुवार देर शाम जारी हो चुकी है। वाराणसी के करीब तीन सौ शिक्षकों ने आवेदन किया था। मानक बदलने से करीब 150 शिक्षक पहले ही दौड़ से बाहर हो गए थे। अब संभावना है कि करीब 50 फीसदी शिक्षकों को इसका लाभ मिला होगा। दूसरे जिलों से बनारस आने वाले शिक्षकों की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। आमतौर पर बाहर से वाराणसी आने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक रहती है, जाने वालों की कम। सब कोई इसी संख्या को जानने के लिए उत्सुक दिखे। कई शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के संबंधित पटल पर सम्पर्क किया मगर वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल सका। आवेदन करने वाले शिक्षकों को अपने स्टेटस की जानकारी वेबसाइट से मिल रही थी मगर पूरे जिले की समग्र रिपोर्ट वेबसाइट पर नहीं दिखाई जा रही है।