लाट भैरव तालाब के पास शत्रु संपत्ति की कराएं पैमाइश
वाराणसी में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने धनेसरा तालाब, लाट भैरव मंदिर और अन्य जलाशयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अवैध कब्जों की पहचान की गई। उन्होंने राजस्व विभाग को कार्रवाई करने और सड़क मरम्मत,...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को धनेसरा तालाब, आदमपुर स्थित लाट भैरव मंदिर, लाट भैरव तालाब, पिशाच मोचन कुंड, बकरिया कुंड का निरीक्षण किया। लाट भैरव तालाब के पास शत्रु संपत्ति की बात सामने आने पर उन्होंने पैमाइश कराने का निर्देश दिया। वहीं निगम के अनुसार निरीक्षण में धनेसरा तालाब के पास अवैध रूप से मंदिर बनाकर, ठेला लगाने के नाम पर और पटिया की दुकान के नाम पर कब्जा चिन्हित किया गया। नगर आयुक्त ने राजस्व प्रभारी अनिल यादव और प्रवर्तन दल को कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है।
लाट भैरव तालाब की जमीन पर आदित्य रामलीला समिति के कब्जे के संबंध में सदस्यों से पूछताछ की गई। समिति ने न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की कही लेकिन जरूरी दस्तावेज नहीं दिखाए। इसके बाद नगर आयुक्त ने राजस्व विभाग को कागजात की पड़ताल करने के बाद कार्यवाही करने को कहा।
लाट भैरव मंदिर के आसपास निरीक्षण के दौरान पार्षद रोहित जायसवाल ने खस्ताहाल सड़क का मुद्दा उठाया। नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन को सड़क मरम्मत का निर्देश दिया। इसके अलावा लाट भैरव मंदिर में शृंगार के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सफाई व्यवस्था एवं पेयजल टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बकरिया कुंड के किनारे लगी ग्रिल को असामाजिक तत्वों के तोड़ने की शिकायत पर इसे ठीक कराने को कहा। वहीं जलकुंभी की सफाई कराने का निर्देश दिया। पिशाच मोचन तालाब के पास हैंडपंप खराब होने की शिकायत पर इसे जल्द ठीक कराने और स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने को कहा। स्थानीय लोगों ने मलबा पड़े होने, गंदगी की शिकायत की। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा को सफाई कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपसभापति नरसिंह दास, पार्षद सुरेश चौरसिया समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।